खीरा खाने से सेहत में आता है निखार, इसके बीज भी करते हैं कमाल, देखें फायदों की लिस्ट

By: Pinki Fri, 25 June 2021 7:44:56

खीरा खाने से सेहत में आता है निखार, इसके बीज भी करते हैं कमाल, देखें फायदों की लिस्ट

खीरा खाने के फायदों से आप सभी अच्‍छे से वाकिफ होंगे, लेकिन आपको मालूम है कि खीरे के अलावा खीरे के बीज भी उतने ही फायदेमंद होते है जितना खीरा। आप खीरे के बीज का इस्तेमाल कर के भी अपने सेहत को कई लाभ दे सकते हैं। खीरे के बीज में कई ऐसे तत्व पाए जाते है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने आपको लम्बे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं। न सिर्फ सेहत बल्कि खीरे के बीज से आप कई सौंदर्य लाभ भी प्राप्‍त कर सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते है कि खीरे के बीजों के सेवन से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते है :-

cucumber,cucumber seeds,health benefits of cucumber seeds,cucumber seeds for healthy life,Health tips ,खीरे का बीज के फायदे

वजन कम करने

खीरे के बीज से वजन को आसानी से कम किया जा सकता है। इसमें कैलोरी न के बराबर होती है। खीरा भूख को भी कंट्रोल करता है। खीरे के बीजों में खनिज और पानी की भरपूर मात्रा होती है। इससे वजन को कंट्रोल किया जा सकता है।

cucumber,cucumber seeds,health benefits of cucumber seeds,cucumber seeds for healthy life,Health tips ,खीरे का बीज के फायदे

दांतों के लिए

खीरे के बीजों के अंदर ऐसा रसायन पदार्थ मौजूद होता है जो न केवल मसूढ़ों को मजबूत करता है बल्कि दांतों को भी स्ट्रांग बनाता है। अगर आपके मुंह के अंदर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद हैं तो खीरे के बीजों के सेवन से इन बैक्टीरिया से लड़ा जा सकता है। वहीं अगर आप मुंह की बदबू, कैविटी आदि से परेशान हैं तो खीरे के बीजों के सेवन की मदद से आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

cucumber,cucumber seeds,health benefits of cucumber seeds,cucumber seeds for healthy life,Health tips ,खीरे का बीज के फायदे

बालों के लिए

इन दिनों कमजोर बाल, बालों का झड़ना, रूसी, बेजान बाल आदि समस्या आम होती जा रही हैं। लेकिन इन समस्याओं से शर्मिंदगी का सामना उठाना पड़ सकता है। ऐसे में बालों से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने में खीरे के बीज बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। खीरे के बीजों के अंदर सल्फर मौजूद होता है जो न केवल बालों को बढ़ाने में मदद करता है बल्कि उन्हें बेजान होने से भी रोकता है।

cucumber,cucumber seeds,health benefits of cucumber seeds,cucumber seeds for healthy life,Health tips ,खीरे का बीज के फायदे

पेशाब के दौरान जलन का आभास

काफी लोगों को पेशाब के दौरान जलन का आभास होता है। तो ताजे खीरे या ककड़ी के बीज आपके मददगार साबित होंगे। यह ठंडक पहुँचाने में काफी आगे है। आप लगभग 15 से 30 दिन तक खीरे या ककड़ी के बीज का सेवन करें। कुछ दिनों बाद आपको पेशाब की जलन में आराम मिलने लग जाएगा।

cucumber,cucumber seeds,health benefits of cucumber seeds,cucumber seeds for healthy life,Health tips ,खीरे का बीज के फायदे

कमजोरी

अगर आप शारीरिक कमजोरी से परेशान है या दिन भर थके-थके से रहते है तो आप खीरे के बीज से अपने शरीर में फुर्ती ला सकते है ऐसे में आपको खीरे के दस बीज को पीस कर चूर्ण तैयार करना होगा। इस चूर्ण का नियमित एक चम्मच मक्खन के साथ मिलाकर सेवन करना होगा। कुछ दिनों में आपको इसके फायदे देखने को मिल जाएंगे। ये ही नहीं इसके इस्तेमाल से पुरुषों का स्‍पर्म काउंट भी बढ़ाया जा सकता है।

cucumber,cucumber seeds,health benefits of cucumber seeds,cucumber seeds for healthy life,Health tips ,खीरे का बीज के फायदे

चेहरे की झुर्रियों को कम करता

गर्मी के दिनों में अगर आप नियमित खीरे के बीजों का सेवन करते है तो यह आपको सनबर्न, ड्राई स्किन, टैनिंग की समस्याओं से बचाते है और चेहरे की झुर्रियों को भी कम करते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com